ऑपरेशन ‘असीम’: 18 घंटे से लगातार सेना कर रही काम !
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में घर के निकट खेल रही बालिका अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में चली गयी। जिसके बाद हडकंप मच गया। जानकारी होने पर जिला प्रशासन के अफसर व पुलिस मौके पर पंहुची।
थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर निवासी नरेंश चन्द्र के बड़े भाई महेश चन्द्र घर के निकट ही बोरिंग करा रहे है।बुधवार को बोरवेल का काम बंद था। जिसके चलते नरेश की 8 वर्षीय पुत्री सीमा उसके निकट खेल रही थी। अचानक वह 60 फिट गहरे बोरवेल में चली गयी। यह जानकारी होने पर परिजनों व ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अमित आसेरी,तहसीलदार प्रदीप सिंह,सीओ देवेन्द्र तिवारी मौके पर आ गये। उन्होंने बालिका को बोरबेल से सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू करा दिये। फर्रुखाबाद प्रशासन ने बालिका सीमा को हर कीमत पर बचने के लिए फतेहगढ़ से सेना भी बुला ली । सेना ने जेसीबी की मदद से खुदाई का काम शुरू कर दिया। मिट्टी को मौके से दूर फेंकने के लिए ट्रैक्टर लगाये गये है। वही सीमा को बोरवेल के भीतर आक्सीजन पंहुचा दी गयी है।
बताया जा रहा है की सीमा बोलेवेल में सुरक्षित है। खबर भेजी जाने तक ऑपरेशन असीम जारी है । सीमा को बचाने के लिए आगरा से सेना की दूसरी टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी है ।सेना के एक सैकड़ा जवान ऑपरेशन में लगे हुये है । मिट्टी धसकने के चलते सेना का पूरी रात ऑपरेशन चलता रहा ।तकरीबन 18 घंटे से सेना ऑपरेशन पर काम कर रही है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)