कोर्ट में चेकिंग के दौरान अबू सलेम के दो गुर्गे हुए गिरफ्तार

0 17

लखनऊ– सीबीआई कोर्ट में आज अबू सलेम की पेशी थी। अबू सलेम को दो गुर्गों को पुलिस ने उस समय अरेस्ट कर लिया जब ये दोनों अबू सलेम से मिलने के लिए आए थे। दोनों आजमगढ़ के सरायमीर के रहने वाले हैं और बता दें कि अबू सलेम के पेशी की जानकारी इंटरपोल, एनआईए समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों के अलावा किसी को नहीं थी।दोनों गुर्गे हाईसिक्योरिटी जोन से पकड़े गए हैं। 

Related News
1 of 296

 

अबू सलेम की कोर्ट में पेशी से पहले चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस को दो लोग संदिग्ध लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों से पहले पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम मो सालिक और मो. आरिफ बताया। मो. सालिक आजमगढ़ के मुबारकपुर का है, जबकि आरिफ सरायमीर का रहने वाला है। पूछताछ में अबू सलेम के एक गुर्गे ने खुद को भतीजा और दूसरे ने खुद को भांजा बताया है। यूपी में अबू सलेम के फैले कारोबार का हिसाब देने के लिए ये गुर्गे उससे मिलने के लिए आए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इनके बारे में आजमगढ़ पुलिस से जानकारी मांगी है। पकडे़ गए दोनों गुर्गों का क्राइम हिस्ट्री के बारे में डिटेल भी मांगा गया है। इसके अलावा इनके कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...