मस्जिदों में कांग्रेसी पीएल पुनिया द्वारा खूब रुपये बाटने के बाद भी हार गए थे चुनावःभाजपा नेता

0 8

बाराबंकी –लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते राजनीतिक पार्टियों जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। ताजा मामला यूपी के बाराबंकी है जहां आयोजित मैं भी हूँ चौकीदार कार्यक्रम में भाजपा विधायक और लोकसभा उम्मीदवार उपेन्द्र रावत ने विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया अपने बेटे तनुज पुनिया को पिछले विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए बड़ी मस्जिदों से लेकर छोटी-छोटी मस्जिदों में लाखों रुपये बांटे थे लेकिन चुनाव हार गए थे।

Related News
1 of 1,456

वही भाजपा नेता व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा देश के बाहर ही हमारे दुश्मन नही हैं बल्कि देश मे भी हमारे दुश्मन हैं वो दुश्मन जो लोग होली के त्यौहार पर रंग नही खेलते वो हमारे आन्तरिक दुश्मन हैं  उन्होंने कहा वो शुद्ध हिंदूवादी नेता हैं और अपने हिंदू भाइयों से वो अपील कर रहे हैं की हिंदू एकजुट होकर उपेन्द्र रावत को लोकसभा चुनाव जिताये। 

भाजपा रंजीत बहादुर श्रीवास्तव कहा “देश के बाहर दुश्मन है तो हम अपने आंतरिक दुश्मनों को पहचाने ,और आंतरिक दुश्मन कौन हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं , जो लोग पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर ताली बताते हैं , जो हमारे होली के त्यौहार पर रंग नहीं खेलते ,जो लोग हमारी खाते हैं हमसे सारी सुविधाएं लेते हैं लेकिन वोट दूसरों को देने को सोचते हैं ऐसे लोगो को पहचानते हुए जहां तक मैं समझता हूं क्योंकि देखिये मैं शुद्ध और शुद्ध हिंदूवादी नेता हुं , हमारे पूरे जनपद के हिंदुओं को एक होकर जातिपाति  के भेदभाव को मिटाकर उपेन्द्र रावत को वोट देकर जिताना और बिजयी बनाना चाहिए ये हमारा जवाब होना चाहिए “

वहीं बाराबंकी भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र रावत ने कहा “साथियों जहां लोग बहुत रुपैय्या बाट रहे थे विधानसभा में तनुज पुनिया जी हमारे सामने थे ।हमारे विरोध में चुनाव लड़ रहे थे। हमारे साथियों ने कहां पुनिया जी बहुत रुपैय्या बाट रहे हैं बड़ी मस्जिदों को दो लाख रुपये उससे छोटी मस्जिद को डेढ़ लाख रुपये , उससे छोटी मस्जिद को एक लाख रुपये ,उससे छोटी मस्जिद को पचास हजार रूपये , और जहां चार लोग हो उसे 25 हजार रुपये दे रहे थे “।

(रिपोर्ट-गिरिश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...