चेन्नई में धोनी का धमाका,अंतिम ओवर में लगाए 6666..और लूट ली फहफिल

0 51

स्पोर्ट्स डेस्क — चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें सीजन में धूम मचा रहे हैं. 37 साल के धोनी पूरे रंग में हों, तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होता है.

फैंस धोनी से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद रखते हैं. धोनी भी टीम की उम्मीद पर खरे उतरने के लिए जान लगा देते हैं.रविवार को खेले गए सीजन 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार पारी खेली.

Related News
1 of 268

धोनी ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. धोनी ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में 28 रन लिए जो आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर था.चेन्नई ने आखिरी तीन ओवर में 60 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े और ये सभी छक्के उनादकट के आखिरी ओवर में पड़े.

छक्के की बात करें, तो आईपीएल में धोनी के नाम अब तक 191 छक्के हो चुके हैं. इस लिस्ट में 302 छक्कों के साथ क्रिस गेल टॉप पर काबिज हैं. एबी डिविलियर्स 193 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी 191 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, सुरेश रैना (187), रोहित शर्मा (185) और विराट कोहली (177)  क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

वहीं कठिन पिच पर राजस्थान रायल्स की अनुशासित गेंदबाजी के सामने जबर्दस्त धीरज दिखाते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. जिसके बाद CSK के गेंदबाजों ने रॉयल्स के खिलाफ 8 रन से जीत दिला दी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...