प्रतापगढ़ में अपराधी मस्त, ‘पुलिस पस्त’, जनता त्रस्त

0 27

प्रतापगढ़ — अपराधी मस्त, पुलिस पस्त, जनता त्रस्त, इन दिनों जिले के हालात ऐसे ही हैं. अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल चुका है। उनके जुल्म की क्रूरता से इंसानियत कांप रही है। सुरक्षा को लेकर जिले के लोग आशंकित हैं। 

दरअसल प्रतापगढ़ जिले में पूरी तरह से जंगलराज कायम है और पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है।ताजा मामला नगर कोतवाली के सदर बाजार की। जहां बाइक सवार बदमाशों व्यापारी की दुकान पर तबड़तोड़ गोलिया बरसायी। अभी दो दिन पहले रामराम चौराहे के पास पुल पर युवक को तीन गोलियां मारी गई थी जो आज भी जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। अभी ये मामला ठंड़ा भी नही हुआ था कि रविवार को भरी दोपहर में पल्सर बाइक सवार अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने मार्बल के शोरूम पर चढ़कर फायरिंग की जिसमे शोरूम के शीशे चकनाचूर हो गए राहत की बात है कि दुकानदार बालबाल बच गया।

Related News
1 of 788

बदा दें कि बदमाशो ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब दुकानदार की सुरक्षा के लिए पहले से दो राइफ़ल धारी सिपाही दुकान के बाहर और पिस्टलधारी सादी वर्दी में दो सिपाही दुकान के भीतर तैनात थे।हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बताया जा रहा है कि इस व्यापारी से तीन दिन पहले ही व्हाट्सएप काल कर रंगदारी मांगी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा के लिए चार पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। वारदात सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के घर के बगल स्थित राजस्थान मार्बल्स पर हुई। जिसके बाद मौके भीड़ लग गई और सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और हवा में हाँथपंव मारने लगी। 

दरअसल तीन माह पहले इसी शोरूम के बगल महामाया मार्बल के मालिक राजेश सिंह को दुकान में घुसकर हत्यारो ने मौत के घाट उतार दिया था। सीसीटीवी फुटेज बाकायदा हत्या करते नजर आए थे। बावजूद इसके हत्यारे पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। लगातार हो रही दिनदहाड़े गम्भीर वारदातों से जिले के लोगो अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे है। क्योंकि तमाम घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज होते हुए भी पुलिस के हाथ मायूसी ही लगी है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...