अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दफाश ,17 बाइक के साथ लाखों की चरस बरामद
बहराइच — नानपारा पुलिस ने बाइक चोरों के अंतर्राष्ट्रीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 17 बाइकें बरामद हुई हैं। साथ ही एक किलो 700 ग्राम चरस भी मिली है।
परिवहन विभाग की फर्जी मुहर और फार्म भी बरामद हुए हैं। बड़े वाहन चोरों के गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। गिरोह ने लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर और जिले के अलग-अलग हिस्सों से वाहन चोरी की बात स्वीकार की है। बाइकों से नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी का व्यापार करने की बात भी स्वीकारी है।
कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को क्षेत्र में वाहन चोरों के बड़े गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर सर्विलांस टीम की मदद से प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक अजय तिवारी, शेषनाथ यादव, दिग्विजय नाथ दूबे, रजनीश द्विवेदी, प्रभुनाथ तिवारी, मोहम्मद फैय्याज आदि के साथ शंकरपुर-मटेरा रोड स्थित लीलापारा नहर पुल के पास घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान कोतवाली नानपारा के समोखन गांव निवासी अतीउल्ला, रुपईडीहा के बाबागंज निवासी अनीस उर्फ छोटू और मोहरवा निवासी रामसमुझ को गिरफ्तार किया। इनके पास से मौके पर तीन बाइकें बरामद हुईं। साथ ही एक किलो 700 ग्राम चरस मिली है। इनकी निशानदेही पर चोरी की १४ अन्य बाइकें भी बरामद हुईं। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों ने कड़ाई से पूछताछ पर बताया है कि सभी लखनऊ के कोतवाली गुडंबा, सीतापुर के कोतवाली सदर और बहराइच के कोतवाली नगर व थाना रिसिया क्षेत्रों से बाइकों की चोरी करते थे।
इन बाइकों का चेचिस नंबर मिटाकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन के अभिलेख बनाकर उसको ऊंचे दामों पर नेपाल और क्षेत्रीय लोगों को बेच देते थे। एसपी ने बताया कि सभी के द्वारा नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने की बात भी स्वीकार की है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)