IPL 2019 : संजू सैमसन के शतक पर भारी पड़ी वॉर्नर के तूफानी पारी

0 16

स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल के 12वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Related News
1 of 268

संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 198 रन का मजबूत स्कोर दिया।लेकिन डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) की शानदार पारियों ने संजू सैमसन के शतक पर पानी फेरते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया।

राजस्थान ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की तीन मैचों में यह तीसरी जीत है।राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने तीन और बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, राजस्थान ने संजू सैमसन (नाबाद 102) के शानदार शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतक के दम पर दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला।जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 55 रन खर्च कर डाले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...