मंत्री रीता बहुगुणा के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी !
प्रयागराज–लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा सरकार को एक तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
बता दें एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मंत्री रीता बहुगुणा सहित दस अन्य के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गन्ना किसानों के बकाये भुगतान क़ो लेकर 2015 में प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था। प्रदर्शन के दौरान भीड़ के बेकाबू होने पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसके बाद राजधानी के हज़रतगंज थाने में मामला दर्ज़ हुआ था। लगातार एमपी/एमएलए कोर्ट में हाज़िर नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। प्रकरण की अगली सुनवाई 8 अप्रैल क़ो होगी। एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज पवन तिवारी ने यह आदेश जारी किया है।