सांसद प्रियंका रावत ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा दलित हूँ इसलिए कटा टिकट

0 39

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी में बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज़ सांसद प्रियंका रावत बगावती तेवर में आ गयी है।

उन्होने पार्टी नेतृत्व पर दलित होने की वजह से टिकट काटने का आरोप लगाया है। वही प्रियंका रावत के सैकड़ों समर्थको ने बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ प्रदर्शन किया और सांसद के पक्ष में नारे बाजी करते हुए नेशनल हाईवे 28 को जाम कर दिया। 

नाराज़ प्रियंका रावत ने कहा जब टिकट देने की बारी आयी तो उटाह कर किसी ओर को दे दिया जायेगा, ये कड़वा ज़हर पीने वालो में से मै नहीं हूँ।ये सिर्फ मुझे दलित एस/सी होने के नाते सजा दी जा रही है। महिला होने के नाते मुझे सजा दी जा रही है।

Related News
1 of 614

बीजेपी ने इस बार कई दलित सांसदों के टिकट काटे है, उसी में बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत भी हूँ।टिकट कटने से सांसद और कार्यकर्ता काफी हताश दिखे।वही सांसद प्रियंका रावत ने पार्टी को दलित महिला विरोधी बताया है।

मोदी सरकार कह रही महिलाओ के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा के जवाब में प्रियंका ने कहा मेरे अलावा सुबूत कौन होगा।झुंझुनू से संतोष अलावत का टिकट काट दिया। राजस्थान से कितनी महिला सांसद थी OBC ,उनका भी टिकट काट दिया। अंजू बाला मिश्रिख से सांसद थी ,काट दिया,मेँ बाराबंकी से थी काट दिया। अंशुल वर्मा है काट दिया।

बहराइच वाली रहती तो उसको भी कटता, हालात तो यही बता रहे है। महिलाये सांसद कहा 40%में आती है,कितनी महिलाओ के लिए क्या किया जा रहा है।महिलाये सक्रीय राजनीती में है इस बात की मुझे सजा दी जा रही है। सक्रीय राजनीती में महिलाओ को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। या रिज़र्व सीट पर हूँ, ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। क्या नहीं हो रहा है,मुझे इतना बताये मेरी गलती यहाँ पर क्या थी। मैंने क्या गुनाह किया था। 

वहीं जब प्रियंका रावत से पुछा गया कि आप बगावत करेंगी तो उनका जवाब था कि जब दिल दुखी होता है और स्वाभिमान को धक्का लगा होता है तो क्या वह व्यक्ति बोलेगा।

(रिपोर्ट – गिरीश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...