सीतापुरः कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के काफिले के आगे लेटे समर्थक

0 18

सीतापुर — कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद गुरुवार को धौरहरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले को धौरहरा में उनके समर्थकों ने कई जगह रोका और उनसे धौरहरा से ही चुनाव लड़ने की अपील की।

Related News
1 of 1,456

दरअसल लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने धौरहरा में कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वापस लखनऊ जा रहे जितिन प्रसाद के काफिले को धौरहरा की जनता ने कई जगह रोका। महौली और मैगलगंज में उनके काफिले के आगे उनके समर्थक सड़कों पर लेट गए। समर्थकों में महिलाएं भी शामिल थीं। इस पर जितिन ने अपने समर्थकों को मनाते हुए कहा कि वह इस बारे में शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे। 

हाल ही में जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, जिसे बाद में खुद उन्होंने खारिज कर दिया था। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है।माना जा रहा है कि जितिन प्रसाद पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज़ थे और कांग्रेस ने उन्हें राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से टिकट देकर मनाने का प्रयास किया है। हाल में ऐसी खबरें भी आई थीं कि जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पार्टी ने आखिरकार उन्हें मनाने में सफलता पाई।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...