ब्रेन ट्यूमर के मरीज को वेंटिलेटर पर रख 12 घंटों में ऐंठे लाखों रुपये,फिर भी शव देने से किया इंकार
लखनऊ — कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल ने ब्रेन ट्यूमर के मरीज को वेंटिलेटर पर रख कर विशेषज्ञ चिकित्सक बुलाने के नाम पर लाखों रुपए जमा करा लिए
लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ही ईलाज करते रहे जिससे बुधवार सुबह मरीज की मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को लाखो रूपयों का बिल थमा भुगतान जमा न करने की स्थित पर शव न देने की बात कही ।
वहीं अस्पताल प्रशासन की बातों से आक्रोशित परिजनों ने सौ नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी और अस्पताल परिसर हंगामा करने लगे । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को शौप मामले को शांत कराया ।
बता दें कि मुलरूप से जनपद चन्दौली थाना बलुआ , रामगढ़ के रहने वाले व सीआरपीएफ कलकत्ता में तैनात निलेश दास अपने पिता घनश्याम दास के ब्रेन ट्युमर का इलाज कराने मंगलवार शाम बाराविरवा स्थित अपोलो मेडिक्स अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर वेंटिलेटर पर रख दिया ।
बुधवार सुबह अस्पताल के डाक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर परिजनों को सवा लाख रूपये का बिल थमा दिया । परिजनों के विरोध पर भुगतान न जमा करने की स्थित में शव देने से इनकार कर दिया । अस्पताल प्रशासन कि बात सुन मृतक के परिजन भड़क गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे ।
सूचना पर पहुँची कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को दिला कर मामले को शांत कराया । मृतक के परिजनों का आरोप था कि पिता को इलाज के लिए पीजीआई अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन पीजीआई अस्पताल में भर्ती न होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल के माध्यम से अपोलो मेडिक्स अस्पताल भर्ती कराया गया था । भर्ती करने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाने के नाम पर उनसे पच्चास हजार रूपये का भुगतान जमा कराया।
लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने किसी विशेषज्ञ डाक्टर को बुलाने के बजाय खुद ही इलाज करते रहे जिससे मरीज की मौत हो गई और बुधवार सुबह डेढ़ लाख का बिल थमा दिया । मेरे विरोध करने पर अस्पताल प्रशासन ने शव देने से इंकार कर दिया । सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर अस्पताल प्रशासन से शव को परिजनों को सुपर्द करवा कर मामले को शांत कराया ।
(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)