टिकट कटने से नाराज BJP सांसद ने पार्टी कार्यालय के चौकीदार को सौंपा इस्तीफा

0 13

हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर तंज कसते हुए प्रदेश कार्यालय के चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा। 

Related News
1 of 614

बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उनका टिकट काट दिया गया था। इसके बाद से ही वो बगावती तेवर में नजर आ रहे थे। अंशुल वर्मा का कहना था कि पार्टी ने जानबूझकर दलितों की उपेक्षा कर रही है इसलिए दलित सांसदों के टिकट काटे गए। भाजपा ने हरदोई से अब पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत को प्रत्याशी बनाया है। इस्तीफा सौंपने पर उन्होंने कहा कि मुझे असली चौकीदार को ही अपना इस्तीफा सौंपना ठीक लगा।

इस्तीफा सौंपने के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकलकर अंशुल बोले- विकास किया है, विकास करेंगे, अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार न कहेंगे। इस्तीफा देने की वजह बताते हुए अंशुल ने कहा कि अगर विकास ही मानक था तो 24 हजार करोड़ रुपया लगाने की और विकास को आखिरी पायदान से चौथे पायदान पर लाने की सजा मिली है। पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए बोले कि सदन में मेरी उपस्थिती 95 प्रतिशत रही है, इसमें मेरा दोष कहा था यह समझ से परे है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...