नौनिहालों के हाथ में टीचरों ने थमा दिया झाड़ू !

0 17

बहराइच–होनहार बच्चों के भविष्य को लेकर सजग रहने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही स्कूलों की व्यवस्था सुधारने की बात करते हो लेकिन जगह जगह स्कूलों से उठते मामले आज भी सवालिया निशान खड़ा करते हैं। 

ताजा मामला जनपद बहराइच का है जहां जरवल विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झुकिया में टीचरों की मौजूदगी में नौनिहाल बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है और परिसर को साफ करवाया जा रहा है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि टीचरों की मानसिकता और विद्यालय के जिम्मेदार लोगों की मानसिकता बच्चों के प्रति आज भी बदल नहीं पाई है और वह बच्चों को देश का भविष्य नहीं बल्कि नौकर समझते हैं। यही वजह है कि आज भी तमाम स्कूलों के बच्चे उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं और पढ़ाई भी पीछे रह जाते हैं। 

Related News
1 of 1,456

छोटे बच्चे जिनके हाथ में पेंसिल कलम और किताब होनी चाहिए उनसे स्कूल के टीचर झाड़ू लगवा रहे हैं। उनके हाथ में साफ-साफ झाडू दिख रहा है जो स्कूल की गंदगी को साफ करते दिखाई पड़ रहा है। यह पूरा मामला जरवल कस्बा क्षेत्र के झूकिया प्राथमिक विद्यालय का है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि जिस समय यह बच्चे झाड़ू लगा रहे थे उस समय वही टीचर खड़े होकर के आपस में वार्तालाप और हंसी मजाक कर रहे थे। 

इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है और अधीनस्थ अधिकारी को उन्होंने जांच सौंपी है। जांच आख्या मिलते ही दोषी टीचरों पर कार्रवाई की जाएगी । 

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...