बहराइचःघाघरा नदी में छोड़े गए 25 नन्हें घड़ियाल

0 54

बहराइच — घाघरा नदी के पानी को और स्वच्छ करने के साथ ही घड़ियालों की संख्या में वृद्घि करने के लिए शनिवार को कुकरैल पुर्नवास केंद्र लखनऊ से 25 नन्हें घड़ियालों को लाकर घाघरा नदी में छोड़ा गया।

इस दौरान ग्रामीणों के साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डिब्बों के खुलते ही नन्हें घड़ियाल घाघरा में तैरने लगे। यह देख मौके पर मौजूद लोग रोमांचित भी हुए।

Related News
1 of 1,456

घड़ियालों का नाम आता है तो कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र की गेरुआ नदी का दृश्य जेहन में कौंधने लगता है। लेकिन अब घाघरा नदी में भी घड़ियालों की संख्या बढ़ाने में वन विभाग जुट गया है। उसी के तहत कुकरैल पुर्नवास केंद्रलखनऊ से शनिवार को 25 नन्हें घड़ियाल विशेेष डिब्बों की सहायता से जरवलरोड के घाघरा नदी के तट पर लाए गए। बाराबंकी वन प्रभाग के एसडीओ एसके तिवारी की अगुवाई में नन्हें घड़ियालों को शनिवार देर शाम घाघरा नदी के तट पर लाया गया। इस दौरान रामनगर के वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार, फतेहपुर के आरसी भट्ट, वन दरोगा अवधेश कुमार द्विवेदी, विनीत जायसवाल, सिपाही मुन्ना व गुल्ले ने विशेष डिब्बों में बंद नन्हें घड़ियालों को नदी में छोड़ने के लिए जैसे ही डिब्बा खोला।

नन्हें घड़ियाल नदी के पानी में तैरने लगे। एसडीओ एसके तिवारी ने कहा कि घाघरा नदी में घड़ियालों की संख्या में वृद्घि करने के साथ ही नदी के पानी को स्वच्छ रखने के लिए 25 नन्हें घड़ियाल छोडे गए हैं। उन्होंने कहा कि नदी का जल स्वच्छ बनाने में घड़ियालों की बड़ी भूमिका होती है। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को घड़ियालों की सुरक्षा और संरक्षा के टिप्स भी सुझाए गए।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...