कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री बाई फुले ने भाजपा , सपा-बसपा पर साधा निशाना
बहराइच — भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाली बहराइच के सांसद सावित्री बाई फुले ने आज भाजपा , सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा …
उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों की पार्टी नहीं है पिछड़ों की पार्टी नहीं है बल्कि पूजीपतियों की पार्टी है बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में केवल पूंजीपति ही आगे बढ़े हैं बल्कि गरीब मजदूर और किसानों का कोई फायदा नहीं हुआ है उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है । वही उन्होंने सपा व बसपा पर भाजपा को मजबूत करने की कही ।
प्रियंका गांधी द्वारा किए गए गंगा यात्रा को लेकर सावित्रीबाई फुले ने कहा कि प्रियंका गांधी की जल यात्रा से किसान वर्ग मजदूर वर्ग और पिछड़े वर्ग खास करके मल्लाह वर्ग प्रियंका गांधी से मिले और सभी के मन में प्रियंका गांधी को लेकर एक आस जगी है और निश्चित रूप से इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सावित्रीबाई फुले ने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्वार्थी व्यक्ति ने अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं जो व्यक्ति अपने मां का नहीं हुआ , जो व्यक्ति अपने परिवार का नहीं हुआ वह देश का क्या होगा। नरेंद्र मोदी की वजह से 42 लोग शहीद हो गए जिसके जिम्मेदार सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं।
नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जो भी उनकी और उनके पार्टी की बुराई करेगा उसके खिलाफ हो कुछ भी करवा सकते हैं जैसा कि मौजूदा स्थिति स्थिति में देश में देखने को मिला है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ बोला है या मोदी के खिलाफ बोला है। उसके ऊपर सीबीआई द्वारा कार्रवाई करवाई गई है।
सावित्रीबाई फुले ने कहा कि देश के चौकीदार पर से देशवासियों का भरोसा उठ गया है भारत का अरबों रुपया विदेश चला गया देश के चौकीदार की पहरेदारी में,,,, देश के कमजोर वर्ग गरीब वर्ग को एक आशा थी कि गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा तो गरीबों की स्थिति सुधरेगी लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमीर और अमीर बनता गया और किसान गरीब मजदूर की स्थिति बद से बदतर होती चली गई आज किसान भुखमरी की कगार पर है।
समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन को लेकर समाज सावित्रीबाई फुले ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अपने वजूद को बचाने के लिए किया गया है लेकिन आज जनता ने दोनों पक्षों को नकार दिया है अब केवल देश में कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई होगी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)