अब ये महंत कुटिया से निकलकर संसद के लिए कर रहे तैयारी
बाराबंकी — प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही नही चुनाव जीतकर अब दूसरे भी साधू संत नेता बनने जा रहे हैं। जी हां आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में न सिर्फ बड़ी-बड़ी पार्टियाँ अपने सांसद प्रत्याशी को मैदान में उतार रही हैं।
बल्कि छोटी-छोटी पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार घोषित सांसदी का चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं ।ऐसे ही यूपी के अधिकतर सीटों के बाद अब लखनऊ और फैजाबाद लोकसभा सीट से अपने दो उम्मीदवार मैदान में एक बार फिर उतार चुके डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चन्द्र आर्या का दावा हैं उनकी पार्टी के ये उम्मीदवार सभी पर भारी होंगे। लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव जीतने का दावा करने वाले महंत बाबा परमहंसदास जी अपनी कुटी से निकलकर चुनाव मैदान में कूद गए हैं।
उनका कहना हैं जब योगी आदित्यनाथ जी चुनाव लड़ कर मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो वो सांसदी का चुनाव जीतकर क्यों नही प्रधनमंत्री बन सकते है। अयोध्या सीट से चुनावी मैदान में उतरे बाराबंकी जिले के मोहम्मद इस्माइल का कहना है किसान परिवार से तालुक रखने वाले वो चुनाव जीतकर दिखाएंगे !
अब सवाल हैं उन बड़ी पार्टियों के सामने क्या वास्तव में ये छोटी-छोटी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतर कर बड़ी पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकती हैं ? कुछ भी हो लेकिन इन छोटी पार्टियों के उम्मीदवार भले ही लग्जरी गाड़ियों से चुनाव मैदान में न पहुचे लेकिन अपने नाते रिश्तेदारों से जरूर वोट हथियाने की कोशिश करेंगे।
(रिपोेर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)