श्रीसंत को बड़ी राहत,कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध हटाया

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — सुप्रीम कोर्ट ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत को बड़ी राहत दी है. उच्चतम न्यायालय ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति द्वारा

आजीवन प्रतिबंध लगाने का आदेश शुक्रवार को निरस्त कर दिया. समिति ने 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कथित भूमिका के लिये श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था.

Related News
1 of 268

दरअसल न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति श्रीसंत को दी जाने वाली सजा की अवधि पर तीन महीने के भीतर पुनर्विचार कर सकती है.पीठ ने स्पष्ट किया कि पूर्व क्रिकेटर को सजा देने से पहले उसकी अवधि के बारे में श्रीसंत का पक्ष सुना जाना चाहिये.शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि उसके इस आदेश का श्रीसंत के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायलय में लंबित आपराधिक मामले की कार्रवाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

गौरतलब है कि 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम सामने आया था. पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.इसके बाद केरल हाइकोर्ट की एकल जज बेंच ने प्रतिबंध हटाया था. लेकिन बीसीसीआई की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट ने अपने फैसले को पलट हुए एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया.

बीसीसीआई की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट ने अपने फैसले को पलट हुए एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया.इस फैसले को श्रीसंथ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी. श्रीसंत जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे तब वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे.वहीं श्रीसंत ने कहा कि वो फिर से मैदान में उतारने को तैयार हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...