रमजान में चुनाव का विरोध करने वालों को केंद्रीय मंत्री का करारा जवाब-‘यह भी एक पर्व है’

0 17

फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर जिले में आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुस्लिम संगठनों व राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा रमजान के समय चुनाव कराने का विरोध कर रही है के सवाल का जवाब देते हुए कहा की चुनाव भी एक पर्व है।

जिसमे पांच साल में जनता को चुनने का मौका मिलता है। रमजान का समय इनका बदलता रहता है रमजान है तो होली भी तो पड़ रही है। राम नवमी व पूरे नवरात्र भी तो पड़ रहे हैं। इसमें तो ओर अच्छा है की लोग व्रत रखकर मतदान करने जाते हैं। हर एक चीज को राजनैतिक एंगल से देखना अच्छी बात नहीं। ओवेसी ने कल बयान दिया था की अच्छा होगा की उस दिन महिला पूरी फुर्सत में  होंगी कम से कम उन्हें अपने नेता से ही सीख लेनी चाहिए ,जिनको संविधान का विरोध करना , निर्वाचन का विरोध करना , मशीन का विरोध करना , विरोध करना जिनके आदत में पड़ चूका है उसमे कुछ नहीं किया जा सकता। वहीँ उन्होंने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बयान दिया है की सिंगल एयर स्ट्राइक से आतंकवाद ख़त्म नहीं हो सकता है वाले सवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस की पूरी पार्टी भ्रमित है। जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे शहीदों पर आय दिन गोली बरसाने वाले , पुलवामा में हत्या करने वाले जिन्होंने जिम्मेदारी ली राहुल गाँधी उनको भी जी लगाकर व सम्मानित भाषा में बोलते हैं। जिनको आतंकवादियों को सम्मानित भाषा करना आता है उनके पार्टी के लोग क्यों नहीं बोलेंगे। राहुल का यह आतंकवादियों के नाम के बाद जी बोलना सेना के साथ शहीद हुए जवानो के परिवारों का खुलेआम अपमान है। 

Related News
1 of 613

वहीँ उन्होंने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी दिए गए बयान की आतंकवादी अज़हर मसूद को एनडीए की सरकार ने खुद जाकर छोड़ा था वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा की उस समय की परिस्थिति व देश पूरा चाहता था की जिस हवाई जहाज का हाई जेक हुआ था उसमे कांग्रेस व देश की पूरी पार्टियां बैठी थी। बीजेपी ने अकेले उसमे फैसला नहीं लिया था सबको लग रहा था की निर्दोष लोग क्यों मारे जाएँ। 

वहीँ उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने में एनडीए का हाथ रहा है का कटाक्ष करते हुए कहा की सुरक्षा को कमजोर करने में एनडीए का हाथ नहीं था। कश्मीर व घाटी को छोड़कर पूरे देश के अंदर कोई भी आतंकवादी घटना नहीं घट पाई। यह जीता जागता प्रमाण है। घुसने की कोशिश किया तो सेना ने उसका मुहं तोड़ जवाब दिया।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...