लखनऊः होटेल पिकैडली का सिस्टम हैक कर मांगी गई फिरौती,पहली बार रैंसमवेयर अटैक

0 12

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बेख़ौफ़ अपराधी फिरौती मांगने के नए और हाईटेक तरीके अपना रहे हैं। अक्सर अपराधी किसी का अपहरण करने के बाद फिरौती की मांग करते हैं लेकिन यहां कंप्यूटर सिस्टम हैक करके फिरौती मांगी गई है। 

Related News
1 of 788

दरअसल फाइव स्टार होटेल पिकैडली के कंप्यूटर सिस्टम हैक करके रैंसमवेयर ने होटल वालों को ईमेल भेजकर कहा है कि जब तक वह उन्हें मांगी गई रकम नहीं देते वे अपने सिस्टम का डाटा एक्सेस नहीं कर सकेंगे। इस मामले में होटेल मैनेजमेंट की तरफ से साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आलमबाग स्थित इस होटेल के वित्त नियंत्रक जीतेंद्र कुमार सिंह ने 9 मार्च को दर्ज कराई गई इस एफआईआर में कहा है कि 27 फरवरी को दोपहर लगभग सवा बारह बजे उनका स्टाफ महीने के अंत का डाटा कंप्यूटर में अपडेट करने जा रहा था। इस दौरान वे असफल हुए तो उन्होंने सिस्टम री स्टार्ट किया। स्क्रीन पर पॉप-अप्स लिखकर आया। उन्होंने फिर से सिस्टम री-स्टार्ट किया और कैश क्लियर किया। सिस्टम सही नहीं हुआ तो सॉफ्टवेयर इंजिनियरों को लगाया गया। इंजिनियरों ने पाया कि सिस्टम पर रैंसमवेयर अटैक हुआ है। 

जब इंजिनियरों ने होटेल का डाटा फिर से एक्सेस करने की कोशिश की तो एक मेसेज आया जिसमें लिखा था कि सिस्टम ब्लॉक हो गया है और अब सिर्फ फिरौती देकर ही सिस्टम को फिर से एक्सेस किया जा सकता है। मेसेज भेजने वाले ने एक ईमेल आईडी भी भेजी और कहा कि उसी पर आगे की बात होगी। अधिकारियों ने बताया कि उनके सिस्टम पर 2012 से लेकर 27 फरवरी 2019 तक की सारी बिलिंग डीटेल्स हैं। 

साइबर सेल के नोडल अधिकारी और डीएसपी अभय मिश्रा ने कहा कि शहर में रैंसमवेयर का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि हम लिंक का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) अड्रेस ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सिस्टम ब्लॉक हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...