सलमान खुर्शीद ने शिलान्यास पर दिया विवादित बयान

0 13

फर्रुखाबाद–उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने चुनाव मैदान में उतरते ही मोदी सरकार के शिलान्यास कार्यक्रम पर बिबादित बयान देते हुए चुनाव का शंखनाद कर दिया। 

सलमान खुर्शीद ने साफ़ कहा और गुजरात के दंगे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जहां-जहां शिलान्यास किए गए हैं उनमें से कोई ऐसा तो शिलान्यास नहीं किया, जिसको कहा जा सके कि शमसान भूमि का भी शिलान्यास किया यानि अभी उन्हें विश्वास तो होगा ही कि इसके बाद भी जीवन है और अभी जीवन जीना है और ऐसा कोई शिलान्यास न करे और शिलान्यास की वजह से चुनाव में देरी होती जा रही है। 

Related News
1 of 613

पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद जुबानी हमले में यहीं नहीं रूके एयर  स्ट्राइक के बाद भाजपा के मोदी है तो मुमकिन है नारे पर कहा कि हम लोग भी यही कहते हैं कि मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है और कुछ भी पर ही चुनाव टिका हुआ है। चुनाव के बाद जांच एजेंसी कुछ भी का अर्थ बता देंगी। वहीं मध्यस्थता कर राममंदिर का हल निकालने के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दूरगामी काम किया है। हमारा समाज, भारतीय सोच और हमारे देश की कल्पना इस बात पर ही निर्भर है कि हम एक -दूसरे से संवाद से समस्याओं का समाधान निकालते हैं। किसी परिवार में कोई आपसी विवाद हो तो आपस मे बैठकर बुजुर्गों की राय से हम समस्या को दूर करते है। इसी परंपरा को सुप्रीम कोर्ट ने देश के सामने रखा है। वहीं नीरव मोदी के लंदन में दिखने के सवाल पर कहा कि नीरव मोदी पर कार्रवाई इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनका 56 इंच की सिर्फ छाती है अगर हाथ भी लंबा होता तो नीरव मोदी पकड़ में आ जाता। 

उन्होंने कहा कि पहले कहा गया कि राफेल की फाइलें गायब हो गई, अब कहा जा रहा है कि फाइलें गायब नहीं हुईं कोई फोटो काॅपी बनाकर ले गया। हमारे नेता पूर्ण रूप से मानते हैं कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। लेकिन रक्षा प्रणाली में घोटाला घातक है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...