लखनऊ मेट्रो को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, यहां जानें किराया सूची…
लखनऊ– लखनऊ मेट्रो के पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर संचालन शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गया। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच दौड़ी मेट्रो में लोगों ने उत्साह के साथ सफर की शुरुआत की।
इसका उद्घाटन शुक्रवार को हो गया था लेकिन वीवीआईपी मूवमेंट के कारण एक दिन बाद लोगों के लिए इसे खोला गया। गौरतलब है कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसका काम रेकॉर्ड समय में पूरा किया है। तय योजना के मुताबिक, कॉरिडोर का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पूरा करना था, लेकिन एलएमआरसी ने बेहतर योजना और टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करते हुए 8 मार्च को ही इसका उद्घाटन करवा दिया। वीआईपी यात्रियों को लेकर जाने वाली मेट्रो की बागडोर महिला पायलट के हाथों में थी। मेट्रो अफसरों के मुताबिक हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वीआईपी समेत चुनिंदा यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो ट्रेन को नीतू गुप्ता चला रही थीं।
उद्घाटन समारोह के दौरान अचानक एक गार्ड मेट्रो के आगे पटरियों पर गिर पड़ा। दूसरे सिक्यॉरिटी गार्ड और कर्मचारियों ने पटरियों पर कूदकर उसे उठाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। यही नहीं, समारोह के दौरान सुरक्षा मानकों में भी चूक नजर आई। समारोह स्थल पर बैरिकेडिंग न होने के कारण काफी लोग प्लेटफॉर्म पर पीली पट्टी से आगे बढ़कर ट्रैक के पास तक चले गए थे। भीड़ संभालने में गार्डों के पसीने छूट गए।
मेट्रो की किराया सूची :
मेट्रो में न्यूनतम किराया 10 रुपये एक स्टेशन तक की दूरी तय करने के लिए होगा। दो स्टेशन तक यात्रा पर 15 रुपये चुकाने होंगे। स्टेशनों की संख्या बढ़ने के साथ किराये का अनुपात कम होता जाएगा। लखनऊ मेट्रो ने गो स्मार्ट कार्ड के रेट भी आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। यह कार्ड 200 रुपये में बनेगा। इसमें 100 रुपये सिक्यॉरिटी मनी होगी। 100 रुपये किराये के रूप में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। गो स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% कम किराया लगेगा।
दिल्ली मेट्रो की तरह लखनऊ में भी टूरिस्ट कार्ड मिलेगा। एक दिन के टूरिस्ट कार्ड की दर 200 और तीन दिन के लिए 350 रुपये होगी। मेट्रो में आम यात्री 40 किलो से ज्यादा वजन का सामान नहीं ले जा सकते। फ्लाइट पकड़ने जा रहे या फ्लाइट से लौट रहे लोगों को इस बाध्यता से छूट दी गई है। इसके लिए उन्हें फ्लाइट का टिकट दिखाना होगा।