मेहुल चौकसी ने अमरीकियों को भी लगाया चूना, असली बताकर बेचे लैब में बने हीरे

0 11

नई दिल्ली–पंजाब नेश्नल बैंक से करोड़ों रुपयों की ठगी कर परदेस निकले हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर अब अमेरिका में भी धांधली का आरोप लगा है। दरअसल अमेरिका की दीवालिया कोर्ट ने अमेरिका में चौकसी की कंपनी सैमुएल जूलर्स के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Related News
1 of 1,062

कंपनी पर असली हीरों की जगह लैब में बने हीरे ग्राहकों को देने का आरोप है। खबर है कि वे चौकसी की कंपनी गुप्त रूप से हीरे बनाती है और ग्राहकों को बेचती है। अमेरिका की कोर्ट ने जांच में पाया है कि चौकसी की कंपनी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में स्थित एक लैब में गुप्त रूप से हीरे बनाती थी। साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाले सैमुएल जूलर्स को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गीतांजलि द्वारा जारी वचन पत्र के आधार पर पूरे दो करोड़ डॉलर यानी 139 करोड़ रुपये का लोन भी दिया था।

मेहुल चौकसी पर इससे पहले उनके ही एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि उसकी कंपनी असली के नाम पर नकली हीरे बेचती है। मेहुल की कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने कहा था कि ‘चौकसी नकली हीरों को ब्रैंड वैल्यू, कट्स और फर्जी सर्टिफिकेशन देकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...