राम मंद‍िर राजनीति नहीं, हमारी आस्था का व‍िषय है: सुरेश राणा

0 17

आगरा– न‍िकाय चुनाव को लेकर शन‍िवार को आगरा पहुंचे गन्ना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने कहा, ”राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है राजनीतिक नहीं है। इसमें आस्था एक दिन और 1 साल की नहीं होती, बल्क‍ि बचपन से राम नाम बोलते हैं और अंत तक बोलते हैं। ये आस्था टेम्परेरी नहीं है परमानेंट है।” गन्ना मंत्री ने मीड‍िया से बातचीत के दौरान ये बाते कही। 

Related News
1 of 296

 

सुरेश राणा ने कहा, पीएम मोदी ने जो विकास के काम किए उनसे प्रभावित होकर यूपी की जनता ने यहां बीजेपी की सरकार बनाई। सीएम योगी के नेतृत्व में 6 महीने जो विकास कार्य हुए हैं वो पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है। केंद्र की जितनी योजनाएं है उनके साथ कदम से कदम मिलाकर यूपी की सरकार चली। इसी का पर‍िणाम है क‍ि प्रदेश में चारों ओर आज विकास का माहौल है। सड़क, बिजली, किसान, गन्ना भुगतान या फ‍िर आलू किसान का मामला हो, योगी सरकार ने बहुत तेजी से व‍िकास सरकार क‍िया है। यूपी में नगर निकाय के चुनाव हैं। मैं व‍िश्वास के साथ कह सकता हूं कि‍ केंद्र की जो नीतियां हैं और यूपी में जो व‍िकास कार्य हुए हैं, निकाय चुनाव में सभी जगह बीजेपी के विजय का परचम लहराएगा। मोदी का नारा है सबका साथ, सबका व‍िकास।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...