लखनऊःरंगदारी न देने पर हुई थी कश्मीरी युवकों की पिटाई

0 28

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के डालीगंज पुल पर बुधवार को हुई कश्मीरियों की पिटाई में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रंगदारी न देने पर कश्मीरी युवकों की पिटाई हुई थी।

दरअसल सोशल मीडिया पर पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई हसनगंज पुलिस ने मुख्य आरोपित बजरंग सोनकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने दुकान लगाने के एवज में 15 हजार रुपये न मिलने पर राष्ट्रवाद का मुद्दा बनाकर कश्मीरियों की पिटाई कर दी थी। 

Related News
1 of 1,456

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कुलगाम जिले के अफजाल नायक, अब्दुल सलाम कई महीनों से डालीगंज इलाके में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे हैं। बुधवार को विश्व हिंदू ट्रस्ट के कार्यकर्ता पुल पर आए और दोनों को डंडों से पीटने लगे। देर रात पिटाई का विडियो सामने आने के बाद एसएसपी के निर्देश पर डालीगंज निवासी बजरंग सोनकर, हिमांशु अवस्थी, अनिरुद्ध और अमर कुमार को दबोच लिया गया। 153ए, 7 सीएलए जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया।बता दें कि ये आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

लखनऊ में भगवाधारियों की गुंडागर्दी,कश्मीरी युवकों को डंडों से पीटा

वहीं डीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार व एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने दोनों कश्मीरियों से मुलाकात कर सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके अलावा सभी जिलों को अलर्ट जारी कर निर्देश दिए हैं कि कहीं भी इस तरह की घटना दोहराई न जाए।

गौरतलब है कि इस शर्मनाक घटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने इसकी निंदा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...