मेट्रो उद्घाटन से पहले अखिलेश ने PM मोदी पर कसा तंज

0 34

लखनऊ–2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के तूफानी दौरे पर हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले जनता को लुभाने के लिए सभी शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम तेजी से पूरे किये जा रहे हैं।  

आज राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर और गाजियाबाद में पीएम मोदी मेट्रो से जुड़े प्रॉजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इन योजनाओं के उद्घाटन को लेकर ही सीएम अखिलेश ने पीएम पर तंज कसा है। एक ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘सुना है समाजवादी पार्टी (एसपी) के समय बनी लखनऊ और गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन और कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। लगता है वह आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं।’

Related News
1 of 1,456

8 मार्च से पूरे रुट पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, आज दिखेगा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन का फर्स्ट लुक

अखिलेश ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एसपी सरकार की योजनाओं का दोबारा उद्घाटन करने आखिरी बार दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के साथ-साथ पीएम दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। यहां वह पांच महिला स्वयं-सेवा समूहों को प्रशस्ति पत्र देंगे। कानपुर में पीएम पनकी पावर प्लांट, 660 मेगावॉट के बिजली उत्पादन और वितरण प्रॉजेक्ट का अनावरण करेंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...