रांची में ‘कोहली’ तोड़ेगी सचिन का ‘विराट’ रिकॉर्ड

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को कंगारुओं के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरा वनडे में विराट कोहली के निशाने पर सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा.

रांची में अगर विराट कोहली शतक जड़ते है तो वह भारत की ओर से वनडे में जीत के लिहाज से शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

Related News
1 of 268

दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नागपुर वनडे में 116 रनों की शानदार पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था. उस दिन उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े. कोहली वनडे में सबसे तेजी से 40वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

वहीं नागपुर में मैन ऑफ द मैच बन कर वो 32वीं बार इस खिताब से हकदार बने. 32वां मैन ऑफ द मैच जीत कर वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा है. अब तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच के खिता जीते हैं, उनके नाम 62 अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड है.

मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत कर विराट कोहली ने कहा,”40वां शजक जड़ कर अच्छा लग रहा है, लेकिन ये सिर्फ एक नंबर है. भारत के लिए मैच जीत कर अच्छा लगता है.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...