लखनऊ: CM योगी ने एसी और पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी

0 10

लखनऊ–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 5 केडी पर यूपीएसआरटीसी की बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने करीब 27 एसी बसों का भी संचालन शुरू किया।

Related News
1 of 1,456

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए अब वह दिन दूर नहीं, जब वे एयरपोर्ट सरीखे बस अड्डों से सफर कर सकेंगे। इसके साथ स्पेशल पिंक बस में सफर कर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। परिवहन विभाग विकास की धुरी है। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को बेहतर सुविधाएं देने में कोई कसर न छोड़े। 

समारोह में सीएम ने परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह व परिवहन अफसरों से कहा कि वे बसों के समयबद्ध और सुरक्षित संचालन की आदत डालें। उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले में विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्यमंत्री व उनकी टीम की तारीफ की। इसके साथ प्रदेश भर से रोजाना 5500 कुंभ स्पेशल बसों और 500 शटल सेवाओं के संचालन के दौरान चालकों व परिचालकों के व्यवहार से यूपी ही नहीं, देश की छवि में सुधार होने की बात कही। 

पिंक बसों में सीसीटीवी कैमरों के साथ पैनिक बटन की सुविधा भी है। सफर के दौरान महिलाएं कोई खतरा महसूस होने पर पैनिक बटन दबाकर तुरंत मदद ले सकेंगी। आपात स्थिति में डायल 100 सीधे मदद करेगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...