मालिक को बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ गया कुत्ता, दोनों की मौत
न्यूज डेस्क — बेजुबान जानवार कितने वाफादार होते है इसका जीता-जागता उदाहरण ओडिशा के खोरधा जिले में देखने को मिला। जहां रात को 2 बजे मालिक ने कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी तो उसकी नींद खुली।
उसने उठकर देखा तो सामने दरवाजे पर एक कोबरा सांप और उनके कुत्ते में फाइट हो रही थी। थोड़ी देर में ही उसका प्यारा कुत्ता जमीन पर गिरा पड़ा था। उसे सांप ने काट लिया था। कुछ देर बाद उसके पालतू डैलमेशियन कुत्ते की भी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक खोरधा जिले के एक छोटे से कस्बे जटणि में अमन शरीफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात को करीब दो बजे अचानक उन्हें अपने डैलमेशियन प्रजाति के कुत्ते टायसन की जोर-जोर से भौंकने की आवाज आई। शरीफ ने उठकर देखा तो सामने कोबरा सांप और टायसन की फाइट चल रही थी।
शरीफ के अनुसार,”मैंने देखा कि कुछ दूरी पर ही मुख्य दरवाजे पर टायसन सांप को मार रहा है। सांप को मारने के बाद कुछ देर में टायसन भी जमीन पर गिर पड़ा। मैंने देखा कि टायसन की पूंछ और चेहरे पर सांप के काटने के निशान दिखे। एंटी वैनम इंजेक्शन के लिए पशु चिकित्सालय में फोन लगाया लेकिन अस्पताल बंद था। प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर को भी फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन पिक नहीं किया।”
शरीफ ने आगे कहा कि टायसन हमारी रक्षा करते-करते खुद अल्लाह को प्यारा हो गया। उसने हमारे परिवार की अपनी जान देकर सुरक्षा की लेकिन हम उसकी जान नहीं बचा सके क्योंकि पशु चिकित्सालय से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।