जहरीली हुई यूपी की आबो हवा, दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में लखनऊ भी शामिल
लखनऊ –उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आबोहवा जहरीली हो चुकी है। वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है। प्रदूषण पर आई एक ताजा रिपोर्ट में भारत दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा प्रदूषित देश के रूप में सामने आया है।
दरअसल, ग्रीनपीस और एयर विजुअल ने मिलकर 2018 वर्ल्ड एयर क्वालिटी नाम से वायु प्रदूषण पर एक नई रिपोर्ट जारी की है। अध्ययन के मुताबिक दुनिया के 21 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के 16 शहर हैं। इस रिपोर्ट में लखनऊ नौवें स्थान पर है।जबकि गुरुग्राम पहले, गाजियाबाद दूसरे और नोएडा छठे स्थान पर है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली 11वें नंबर पर है।
बता दें कि गुरुग्राम का औसत प्रदूषण स्तर (पीएम 2.5) 135.8 जबकि लखनऊ का 115.7 आंका गया है।इस सूची में टॉप-21 में यूपी के सबसे ज्यादा 7 शहर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र के रूप में उभरा है।यह जानकारी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रैंकिंग जारी करते हुए ग्रीन पीस और स्विट्ज़रलैंड की कंपनी आईक्यूएयर विजुअल ने दी है।
यह रैंकिंग साल 2018 में क्षेत्रीय स्तर पर जुटाए एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है। इसे वायु में प्रदूषित कणों यानि पार्टिकुलेट मैटर के घनत्व के आधार पर तैयार किया गया है।इस सूची में दिल्ली 11वां नंबर पर है। इन सभी शहरों में पीएम 2.5 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के लिए औद्योगिक, घरेलू कचरा, कार, ट्रक व बसों से निकलने वाले जहरीली धुएं को कारण बताया गया है।