थाने में बंद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस के फूले हांथ-पांव
जालौन–चुर्खी थाने में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां लूट के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़े गये एक युवक ने थाने के अंदर हवालात में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आनन-फानन में युवक के शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुँच गये और वह मामले की जांच कराने की मांग कर रहे है। परिस्थिति को देखते हुये ऐतिहातन पुलिस फोर्स को अन्य थानों से बुला लिया गया।
मामला चुर्खी थाने की पुरुष बंदी गृह का है। बताया गया कि इस थाना क्षेत्र के सिकरी रहमानपुर निवासी मुनीश्वर पुत्र वकील सिंह को पुलिस लूट के आरोप में 4 दिन पहले पकड़कर लायी थी। लूट का आरोप उसी के गांव की रहने वाली महिला अनीता पत्नी बलवीर ने लगाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और 4 दिन से पूंछतांछ के लिये थाने के हवालात में बंद कर उसे टार्चर किया जा रहा था। शनिवार की देर रात तकरीबन 1 बजे से 2 बजे के मध्य मुनीश्वर ने हवालात की बैरक में बनी बाथरूम में जाकर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। बैरक के बाहर पहरा दे रहे सिपाही को जब बाथरूम से आवाज आयी तो आनन-फानन में उसने बैरक को खोला और बाथरूम में देखा तो उसके होश उड़ गये।
उसने तत्काल इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों को दी, जो मौके पर पहुंचे और तत्काल मुनीश्वर को नीचे उतरवाया और उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। लेकिन जब चिकित्सकों ने उसको देखा तो इलाज करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे चुर्खी थाने में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद म्रतक के परिजन थाने पहुँच गये है साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )