टीपू जयंती के बाद अब कसाब जयंती मनाएंगे सीएमःहेगडे
न्यूज डेस्क — केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि टीपू जयंती मनाने के बाद अब वे लोगों से कसाब जयंती मनाने को कहेंगे। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े टीपू जयंती कार्यक्रम का शुरू से विरोध करते रहे हैं।
दरअसल अनंत कुमार हेगड़े ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है। सिर्फ बैंगलोर में नौ लाख बांग्लादेशी हैं। इसके अलावा हेगड़े ने कहा कि बेलगाम, बीजापुर, हुबली, दरवाड़ और कित्तूर में भी आपको बांग्लादेशी मिल जाएंगे। उन्होंने सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कित्तूर चिन्नमा त्योहार मनाने की फुर्सत नहीं है, पर टीपू जयंती मनाने का समय है।
यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग अपने पैरों के नीचे चेक कर लें। हो सकता है आपके पैरों के नीचे बम प्लांट किया जा चुका हो।बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े इससे पहले तब विवादों में आए थे जब उन्होंने टीपू सुल्तान को बलात्कारी व हत्यारा करार देते हुए टीपू जयंती मनाने का विरोध किया था।