आखिरकार टूट ही गया रोहित शर्मा का 264 रनों का विश्व रिकॉर्ड…
स्पोर्ट्स डेस्क — वैसे तो क्रिकेट में आए दिने रिकोर्ड बनते और टूटते रहते है।लेकिन वनडे इतिहास में 3 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज और भारतीय टीम के हिट मैन रोहित शर्मा द्वारा वनडे मैच में बनाया गया…
264 रनों का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड आखिरकार टूट ही गया और इस कीर्तिमान के टूटते ही उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेना शुरु कर दिया।
दरअसल मुंबई के इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेलने वाले अभिनव सिंह ने रोहित शर्मा के किसी एक वनडे पारी में सर्वाधिक स्कोर के 264 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अभिनव ने अपनी मैराथन पारी में 265 रन बनाए और रोहित के 264 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी कोई खिलाड़ी रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है।
वहीं जैसे ही रोहित के विश्व रिकॉर्ड टूटने की खबर आई वैसे ही आईपीए फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से मजाकियां अंदाज में रोहित को चिढ़ाते हुए ट्विट किया ‘ रोहित, हमें वो शख्स मिल गया है जिसने आपके 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है’। मुंबई इंडियंस के इस ट्विट के बाद अब सबकी निगाहें हिटमैन पर हैं कि वो इस ट्विट पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
फिलहाल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में व्यस्त हैं और 2 मार्च से शुरु होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।