राम जन्मभूमि परिसर में घुसे 8 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा

0 21

अयोध्या — उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार देर रात राम जन्मभूमि परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे 8 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.पकड़े गए संदिग्धों की उम्र 20 से 30 सालों के बीच बताई जा रही है. सभी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है.हलांकि इन लोगों के पास से पुलिस को आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

 

Related News
1 of 1,456

वहीं जांच एजेंसियां इनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवा रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे सभी लोग राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं.धार्मिक यात्रा पर निकले इन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद सइद, मोहम्मद रजा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद हुसैन और अब्दुल वाहिद बताया हैं. उनकी योजना यूपी के बहराइच के बाद अंबेडकर नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह किछौछा शरीफ जाने की थी. फिलहाल खुफिया एजेंसी इन लोगों द्वारा बताए गए पते की जांच कर रही है.

बताया जा रहा कि ये सभी सब्जी मंडी होते हुए कटरा पुलिस चौकी,फिर राम जन्मभूमि परिसर की तरफ बढ़ रहे तभी पुलिस ने इन्हें हिरासत ले लिया.वहीं आधी रात में युवक क्या कर रहे थे इस सवाल का जवाब पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ढूंढ रही है. उधर इन संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस टीम रवाना हो गई है.

गौरतलब है कि चार जुलाई 2005 को भी इसी रास्ते से पांच आतंकी राम जन्मभूमि परिसर में बड़ी वारदात करने की नियत से घुसे थे.स्थानीय वाहन किराए पर लेकर परिसर के बगल में लगी लोहे की बैरीकेटिंग को धमाके से उड़ाकर वे लोग अंदर घुस गए थे. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने इन चारों आतंकवादियों को मार गिराया था. फिलहाल सभी युवक अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि परिसर में रखा गया हैं . जहां पुलिस के बड़े अधिकारी और खुफिया विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...