यूपी रोडवेज ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ एक रूट पर दौडी 500 बसें

0 13

प्रयागराज — यूपी के प्रयागराज में चल रहे ऐतिहासिक कुंभ की दिव्यता और भव्यता पूरे देश में अपना परचम लहराकर ख्याति प्राप्त कर रही है.इस बार कुंभ मेला में कई रिकॉड बन रहे है. वहीं इस क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी एक नया कीर्तिमान रच दिया.

Related News
1 of 1,456

दरअसल गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए यूपी परिवहन की चलाई गई 500 कुम्भ स्पेशल शटल बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन किया गया.इस दौरान गुरुवार सुबह आठ बजे सहसों बाईपास से नवाबगंज तक करीब 9 किमी लंबी श्रृंखला बनाई गई.

वहीं परिवहन विभाग की मुख्य सचिव अनुराधा शुक्ला ने हरी झंडी दिखाई और मेला प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला में कुशल यातायात प्रबन्धन की सराहना की. शटल बसें सहसों बाईपास से कानपुर हाईवे पर चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. ये सभी बसें एक साथ, एक ही रूट पर आगे बढ़ेंगी. बता दें कि इससे पहले 290 बसों के संचालन के साथ यह रिकॉर्ड आबू धाबी के नाम था.

उधर प्रयागराज कमिश्नर आशीष गोयल ने बताया कि कुंभ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस श्रृंखला बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड रचा. इस दौरान एक साथ 500 बसों ने 12 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके साथ ही देश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...