मैक्‍सवेल ने उड़ाईं ‘विराट सेना’ की धज्जियां,ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 किया ‘क्लीन स्वीप’

0 33

न्यूज डेस्क — ग्लेन मैक्लेवल की नाबाद 113 रनों की तुफानी पारी के दम पर आखिरी टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है.

विराट कोहली की कप्तानी साल 2015 के बाद घर में यह पहली टी-20 सीरीज में हारी है टीम इंडिया. मैक्सवेल ने अपने आक्रामक तेवरों का जबर्दस्त नजारा पेश करके करियर का तीसरा शतक जड़ा और विराट कोहली के 72 रनों की आकर्षक अर्धशतक पारी पर पानी फेरा दिया।टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकरन दो गेंद शेष रहते ही इसके पूरा कर लिया.मैक्सवेल ने अपनी पारी में कुल 55 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने नौ छक्के और सात चौके लगाए.मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉट ने 28 गेंद में 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आखिर तक नाबाद रहे पिटर हैंड्सकॉब ने 18 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए.

Related News
1 of 268

भारत की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे साबित रहे. चहल ने चार ओवर में कुल 47 रन खर्च किए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. चहल के अलावा सबसे महंगे सिर्द्धाथ कौल रहे जिन्होंने कुल 45 रन खर्च एक विकेट लेने में सफलता हासिल की.कौल के अलावा सिर्फ विजय शंकर ही भारत के लिए दो विकेट लेने में कामयाब रहे.

कोहली के अलावा ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 26 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. राहुल टी-20 में अपना छठा अर्द्धशतक पूरा करने से महज तीन रन से चूक गए. राहुल ने अपनी इस पारी में चार छक्कों के साथ तीन चौके भी लगाए.

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र धोनी ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप की और 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...