प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने 63परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

0 14

प्रतापगढ़ — बुधवार को सूबे के मुख्या योगी आदित्य नाथ प्रतापगढ़ के दौरे पर थे ।सीएम योगी लगभग दो बज कर 15 मिनट पर वह हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुचे।इसके बाद से कार के द्वारा जीआईसी मैदान पहुचे।

जहा उन्होंने मेडिकल कालेज समेत 63परियोजनों का शिलान्यास और लोकार्पण किया ,ये सभी परियोजना करोड़ो रुपये की है । इस दौरान भाजपा ने तमाम नेता ,विधायक ,मंत्री ने सीएम को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Related News
1 of 1,456

वही मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ मे बनाना एक बड़ी चुनौती थी ।इसको दो साल मे बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ मे बनाने से हजारो लोगो को अच्छी स्वस्थ सुविधा के साथ ही हजारो लोगो को इससे रोजगार भी मिलेगा। यह मोदी सरकार की ही देंन है प्रतापगढ़ मे भी अब कुछ दिनो मे मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएगा ।

सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार विकास पर ही विश्वास करती है ।वही जीआईसी मैदान मे लोगो के हुजूम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पाकिस्तान पर बड़ा करारा हमला मंच से बोला।सीएम योगी जनसभा मे गरजते हुए बोले की आज पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय सीमा मे घुसना चाहता था हमारे बहादुर जवानो ने फाइटर प्लेन को ऐसा खदेड़ा की वह क्रेश हो गया।पाकिस्तान का जन्म ही विनाश से हुआ है, पाकिस्तान ऐसे ही नस्ट होगा ,पाकिस्तान ने जो बीज बोया है वो विनाश कारी बीज बोया है ,पाकिस्तान अपने कुकर्मों से विनाश की गर्त मे खुद ही जा रहा है ,उसे हमे भेजने की जरूरत नही पड़ेगी।

वही सीएम योगी ने काँग्रेस सपा-बसपा पर भी जमकर हमला बोला ,जन्मअष्टमी का पर्व भी थानो मे मनाने से रोक दिया गया था।हमारी सरकार मे भव्य और दिव्य कुभ का आयोजन हुआ जिसमे अभी तक 22 करोड़ लोगो ने आस्था की डुबकी लगा चुके है।इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री के कार्यो की जमकर बखान करते हुए 2019 मे फिर से मोदी सरकार लाने की लोगो से अपील किया ।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...