एयर स्ट्राइक पर सभी दल एकजुट, कहा जरूरत थी ऐसी कार्रवाई की

0 14

न्यूज डेस्क — बालाकोट में हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया है, उन जांबाजी को सलाम करते हुए दिल्ली विधान सभा में एयरफोर्स और भारत माता जिंदाबाद के नारे लगे।

सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बीजेपी विधायकों ने भी सदन में नारे लगाये। वहीं आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दिए जाने पर महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय वायु दल को बधाई देने वाला प्रस्ताव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैनिक पाकिस्तान में प्रवेश कर और जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को निशाना बनाया। यह एक बहादुरी कार्य था। पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है और मैं सेना को बधाई देता हूं। पूरा देश इस समय सरकार और प्रधानमंत्री के साथ है।

Related News
1 of 614

शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से वायुसेना को आतंकियों के खिलाफ की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई दी और मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “फट गई”।

इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने हमेशा कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए सेना जो एक्शन लेगी। हम यूनिटी के साथ समर्थन करेंगे। वे पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। उत्तरी आर्मी कमांडर के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने कहा कि इस कार्रवाई के लिए मैं सरकार और वायुसेना की तारीफ करता हूं। बालाकोट में किए गए हमले बिल्कुल प्रोफेशनल हैं। सभी पायलट सुरक्षित हैं। मुझे लगता है कि यह करने की जरूरत थी।

उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...