राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में निकाय चुनाव की कमान योगी लेंगे अपने हाथों में !
लखनऊ — गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के निकाय चुनाव की कमान सीएम योगी खुद अपने हाथ में लेंगे। नगर निगम में मेयर की कुर्सी पर 22 वर्ष से काबिज बीजेपी इस चुनाव में भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बाद रविवार से दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक पूरी कमान सीएम योगी अपने हाथ में रखेंगे।
पार्टी ने योगी की शहर में तीन दिन सभाएं प्रस्तावित की हैं। शहर में नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने पहले ही प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया को प्रबंधन की कमान दी हुई है। स्थानीय विधायक और मंत्रियों को भी उनके क्षेत्रों की जिम्मेदारी थमाई है। इन विधायकों और मंत्रियों का आगे का भविष्य भी क्षेत्रों में मिलने वाले वोटों से तय करने की बात कही गई है। पिछला चुनाव बीजेपी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से जीता था। ऐसे में पार्टी पर दबाव भी है मुख्यमंत्री के हाथ कमान देने से ही इसके नतीजे प्रभावित होंगे।
रविवार को योगी राजाजीपुरम से अपनी सभाओं की शुरुआत करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जहां वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे।