मन की बात में पीएम ने लिया दिव्यांग अभय शर्मा का नाम, घर में लगा भाजपाइयों का तातां 

0 25

सोनभद्र — कहते हैं कि ईश्वर हर किसी व्यक्ति को कुछ ना कुछ विलक्षण शक्ति देता है वैसी ही विलक्षण शक्ति सोनभद्र जनपद के सदर विकास खण्ड अंतर्गत गोरडीहा  गांव के रहने वाले अभय कुमार शर्मा को ईश्वर ने दिया है।

जो हूबहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की मेमेकरी करते है जिन से प्रभावित होकर 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभय शर्मा को गले लगा लिया था और उनसे लगभग 15 मिनट बात करके मेमेकरी कराई और सुना। 

Related News
1 of 1,456

आज उन्होंने (प्रधानमंत्री) अपने मन की बात में अभय शर्मा की काफी सराहना किया।  जिसके बाद जनपद सोनभद्र के तमाम भाजपा के शीर्ष नेता अभय कुमार शर्मा के घर पहुचे और उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और अभय के पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।  आज जैसे ही प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से मन की बात में सोनभद्र के सदर विकास खण्ड अंतर्गत गोरडीहा गांव के रहने वाले दिव्यांग बीएचयू के छात्र अभय कुमार शर्मा की बात किया और उनकी विलक्षण शक्ति मेमेकरी के बारे में बताया।

वैसे ही अभय कुमार शर्मा के घर भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई जिसमें घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या,  सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत दर्जनों नेता पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और अभय के पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

इस दौरान परिवार के लोग भी गदगद दिखे और अभय के मेडल को दिखाने लगे इस मौके पर अभय कुमार की माता भगवन्ति देवी और दादा हरिहर प्रसास शर्मा   ने बताया कि बेटे को प्रधानमंत्री ने गले लगाया है जिससे हम बहुत गौरवान्वित था। इसके पहले अक्षय कुमार समेत तमाम लोगों ने भी सम्मानित किया है दुख इस बात का है कि वह दिव्यांग है अगर उनकी आंखें बन जाती तो बेटा भी दुनिया देख सकता।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...