तार खींचा कनेक्शन दिया, पर नहीं आई बिजली !
बहराइच--पकरा देवरिया गांव में दो माह पूर्व विद्युत तार खींचे गए। इसके बाद गांव के 45 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं स्थापित किया गया है। इससे ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल सकी है।
नाराज ग्रामीणों ने रविवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजा। नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडित सिसवारा के मजरा पकरा देवरिया की आबादी दो हजार है। गांव में दो माह पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किया गया। इससे लोगों में बिजली मिलने की आस जगी। विभाग ने 45ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन भी दे दिया। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किया गया है। जिससे लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव निवासी अनिरुद्ध प्रसाद, नेवल कुमार, रामप्यारी, राजकिशोर की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कई बार मटेरा फीडर के अधिकारियों को पत्र देकर ट्रांसफार्मर स्थापित कराए जाने की मांग की गई,लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। आधे घंटे तक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
इसके बाद ज्ञापन जिलाधिकारी व एक्सईएन को भेजा। प्रदर्शन के दौरान राजकिशोर, दुखहरननाथ, विजय कुमार, संतोष समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ हर्षित रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब उन्हें मामले की जानकारी हुई है। पत्र मिलने पर जांच करवाकर ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया जाएगा।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)