श्रीनगर में शहीद हुआ प्रतापगढ़ का लाल,घर में मचा कोहराम

0 11

प्रतापगढ़ — जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हिमस्खलन के दौरान बर्फ में दबकर बीएसएफ का जवान अमर बहादुर देश के लिए अमर हो गया।वहीं जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related News
1 of 1,456

प्रतापगढ़ के अंतू कोतवाली इलाके के रायतारा गांव के इस घर में मातम का माहौल है महिलाओं का करुण क्रंदन वातावरण की नीरवता को भंग करता है। बीएसएफ के अब इंस्पेक्टर कुँवर बहादुर की मौत के बाद से ही भाई बेसुध हो गया और चारपाई पर पड़ा है। गांव के लोग भी इस बाबत जानकारी होने पर दरवाजे पर पहुच कर ढांढस बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। मृतक कुंवर बहादुर के एक बेटा दो बेटियां हैं बेटे का नाम भूपेंद्र सिंह बेटी का नाम पूजा सिंह सपना सिंह परिजन का कहना है ड्यूटी के समय शहीद हुआ कुंवर बहादुर को पूरे सम्मान के साथ होनी चाहिए।

जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने दूरभाष पर बताया कि कल सुबह हेलीकाप्टर से जवान का पार्थिव शरीर आएगा। एसडीएम सदर और सीओ को जवान के गांव भेज गया है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। डीएम, एसपी और सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती”  अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे।  शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज हेलीकाप्टर से उनके गृह जनपद पहुंचेगा।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...