पीएम मोदी नहीं देंगे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, हार्दिक पटेल ने बताई ये वजह
सुल्तानपुर — यूपी के सुल्तानपुर जिले में पहुंचे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी व भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे।
हार्दिक पटेल ने कहा ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उनकी सोच, उनकी नीति और उनके सिद्धांतों में काफी फर्क है।’ पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘सुरक्षा एजेंसियों ने बार-बार कहा था कि जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ी वारदात हो सकती है, तो फिर सीआरपीएफ के जवानों को सड़क मार्ग से भेजने का नाटक क्यों हुआ?’
पटेल ने कहा सुरक्षा पर सवाल इसलिए भी उठता है कि बिना युद्ध के बार-बार जवान शहीद हो रहे हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों को मिलने वाली पेंशन बंद कर दी थी।
गौरतलब है कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल अब यूपी में राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। वह इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं। अपने संगठन राष्ट्रीय किसान क्रांति सेना के लिए संभावनाएं तलाशने बुधवार को वह लखनऊ आए। इससे पहले वह सुलतानपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र के किसानों के बीच थे।