लखनऊ: 27 फरवरी से एयरपोर्ट-मुंशी पुलिया तक दौड़ेगी मेट्रो, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0 29

लखनऊ–लखनऊ शहर के लोगों के लिए एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के पूरे रूट पर मेट्रो के दरवाजे 27 फरवरी को खुल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। 

Related News
1 of 1,456

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह लखनऊ भी आ सकते हैं, हालांकि इसकी अंतिम रूपरेखा 24 या 25 फरवरी को ही तय होगी। इस बीच बुधवार से कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम ने पूरे रूट का निरीक्षण शुरू कर दिया है। यही नहीं, एलएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी बुधवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। उनके इस निरीक्षण को प्रधानमंत्री के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। 

आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक कमर्शल रन की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों की संरचना और आर्ट वर्क की तारीफ की। समता मूलक चौराहे से रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क के बीच बनाए गए कुकरैल पुल के आखिरी डेक पर कंक्रीट डालने का काम पूरा हो गया है। 25 फरवरी से पहले ही इस पर डामर डालकर रोड बना दी जाएगी। इसके बाद समता मूलक से रिंग रोड तक आने जाने वालों के लिए यह रोड भी तैयार हो जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी इस रूट का भी उद्‌घाटन कर सकते हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...