शव लेकर जा रही बेकाबू एंबुलेंस कार से भिड़ी,7 की मौत

0 11

न्यूज डेस्क — मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक में सात लोगों की मौत हो गई। हादसा माइल स्टोन-138 के पास हुआ तब जब तेज रफ्तार एंबुलेंस कार से भिड़ गई हादसा इतना जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत गई

Related News
1 of 1,456

जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और हाईवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की वजह एंबुलेंस चालक की झपकी आना बताया जा रहा है।

बता दें कि बलदेव क्षेत्र के गांव बुर्ज सुखदेव के निकट बेकाबू एंबुलेंस ने आईटेंन कार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नोएडा की तरफ से एक एंबुलेंस शव को लेकर बिहार जा रही थी। एंबुलेंस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी ओर से आ रही दो गाड़ियों से टकराई और मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

आस-पास के लोगों को पुलिस व हाईवे कर्मियों को इसकी जानकारी दी। कर्मियों ने एंबुलेंस और कार को क्रेन के जरिए हाईवे से हटाया। घटना की जानकारी के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...