फिल्मों पर विवाद जारी,पद्मावती के बाद अब ‘मुज्जफरनगर- द बर्निंग लव’ पर भी लगी रोक

0 46

बिजनौर -– उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक फिल्मों पर रोक लगने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि फ़िल्म ‘मुज्जफरनगर- द बर्निंग लव’ का एक ही शो चलाया गया।

ये शो भी प्रशासन की बिना जानकारी के चल गया, लेकिन जब प्रशासन को इस फ़िल्म के दूसरे जिलों में रोक लगा दिए जाने का पता चला तो इसको बिजनौर में भी बंद करा दिया गया।इस दौरान सिनेमा मालिक सिर्फ वही शो चला पाया, जिसके वो टिकट बांट चुका था।

Related News
1 of 54

दरअसल, फ़िल्म ‘मुज्जफरनगर- द बर्निंग लव’ मुज्जफरनगर में हुए दंगे से जुड़ी हुई है, जिसमें दो जातियों के बीच हुए झगड़े ने बाद में दंगे का रूप ले लिया था। उसी के ऊपर इस फ़िल्म को फिल्माया गया है और गुरुवार को इस फ़िल्म की रिलीजिंग ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चले रहे है।इन चुनाव का पहला चरण भी मुज्जफरनगर के आस-पास के जिले मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, शामली आदि जिलों में है। इसलिए फ़िल्म को लेकर कोई विवाद न हो, इसी के मद्देनजर प्रशासन ने लिखित में तो कोई आदेश जारी नहीं किया, लेकिन सिनेमा हाल स्वामियों से इस फ़िल्म को चलाने से फिलहाल मना कर दिया है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...