महराजगंज: शहीद पंकज का हुआ अंतिम संस्कार, ताबूत से लिपट गई माँ

0 36

महराजगंज– पुलवामा हमले में 46 सीआरपीएफ़ जवानों ने अपनी जान देश के नाम कर दी। इस घटना के बाद पूरा देश सन्न रह गया। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद अब शहीद जवानों के शव उनके घर अंतिम संस्कार के लिए पहुँचने लगे है। 

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी का पार्थिव शरीर भी आज उनके गाँव में सरकारी व्यवस्थाओं के साथ पहुंचा। पार्थिव शरीर पहुँचते ही पंकज त्रिपाठी अमर रहें के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खड़ी पूरी भीड़ रोने लगी और रूँधे गले से रोने की आवाज में अमर रहे की नारेबाजी होती रही। गाँव पहुंचते ही लोगों की आखें नम हो गईं। शहीद की पत्‍‌नी रोहिणी, माँ सुशीला देवी, पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी, भाई शुभम व तीनों बहनें दहाड़ मार कर रोने लगीं। लाल-लाल कह कर के माँ व पत्‍‌नी ताबूत से लिपट गईं।

Related News
1 of 1,456

शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

परिजनों का करूण क्रंदन सुनकर वहा मौजूद हर व्यक्ति को अपना कलेजा फटता सा महसूस हुआ। गाँव के लोग बेसुध हुए परिजनों को संभालने में जुट गए। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भारी जनसैलाब गाँव में उमड़ पड़ा।

कन्नौज: शहीद प्रदीप कुमार को मुखाग्नि देने के बाद बेहोश हो गयी बेटी

केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री, सासद व विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने शहीद का अंतिम दर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सासद पंकज चौधरी, विधायक बजरंग बहादुर सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशकर सिंह, पूर्व विधायक विनोद मणि, वीरेंद्र चौधरी, त्रिभुवन मिश्र, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, निकायों के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, कृष्णगोपाल जायसवाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।जनता दर्शन के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को त्रिमुहानी घाट रोहिन नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...