अब महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाएगी यूपी पुलिस,’ऑपरेशन कवच’ की शुरुआत

0 23

फर्रुखाबाद–जिले में महिलाओ के साथ रास्ते मे या देर रात में घट रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आईजी के आदेश पर एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा ने महिलाओ को उनके घर या गंतब्य स्थान तक पहुंचाने के लिए डायल 100 महिला पुलिस के साथ 10 थानों में इसकी शुरुआत की है।

Related News
1 of 1,456

जिसको आज उन्होंने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि रात के समय हो या दिन में यदि किसी लड़की और महिला उसका कोई पीछा कर रहा हो वह अपने घर जाना चाहती है।तो वह डायल 100 पर फोन करके मदद मांग सकती है।पीआरवी कि गाड़ी उसके लिए साधन उपलब्ध कराकर उसको घर सुरक्षित पहुंचाएगी।उसके साथ घर से बाहर निकले वाली लडकिया या महिलाये जब भी परेशानी हो इसका लाभ उठा सकती है उस महिला को घर तक सुरक्षित पहुंचाने में महिला आरक्षी साथ मे होगी।जो महिला अपनी निजी सवारी से कही की जा रही हो फर्रुखाबाद जिले की सीमा कही भी परेशानी होगी तो यह टीम उसकी मदद करेंगी देखना यह होगा कि एसपी की यह मुहिम महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों पर कितना लगाम लगाती है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...