गैंगरेप की शिकायत दर्ज़ कराने गयी महिला को पुलिस ने भगाया
जालौन– प्रदेश में बीजेपी सरकार जब सत्ता में आई थी तब ज़ोर-शोर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अब प्रदेश में अत्याचार नहीं होगा लेकिन प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार रेप की वारदात सामने आ रही है।
ताजा मामला जालौन के कोटरा इलाके का है जहां दबंगो ने महिला संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची जहां पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय महिला को दुत्कार कर भगा दिया। मामले में कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता ने जालौन के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर जालौन के डीएम ने मामले में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये एसपी को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
मामला कोटरा थाना कस्बे का है। जहां जनपद की सीमा से सटे झांसी जिले के गांव प्रतापपुरा की रहने वाली महिला बीती 9 फरवरी को कोटरा कस्बे स्थित देवी माता के मंदिर में दर्शन करने जा रही थी। तभी रास्ते मे पहले से घात लगाये बैठे तीन लोगों ने महिला को रोक लिया और सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। इस घटना की शिकायत करने पीड़िता कोटरा थाना पहुंची तो वहां पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाये महिला को से ही अभद्रता शुरू कर दी और पीड़िता को वहाँ से भगा दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को पुलिस महिला थाने ले गई जहां उस पर मामला रफादफा करने का दवाव बनाते हुये उसके साथ मारपीट भी की।
महिला को जब पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वह जालौन के डीएम कार्यालय पहुंची जहां उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ ज्यादती की गई लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इस मामले को लेकर जालौन के डीएम मन्नान अख्तर ने बताया कि महिला ने आकर दुष्कर्म की शिकायत की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए उन्होंने एसपी से बातचीत कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की बात कही। जिससे कि महिला को न्याय मिल सके। वही जालौन के एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि महिला उनके पास आई थी और उन्होने मामले को दर्ज करवाकर उसे मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )