दिल्ली के पश्चिमपुरी में भीषण आग से 250 झुग्गियां जलकर खाक
नई दिल्ली–दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में बुधवार तड़के झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। यह इलाका पंजाबी बाग के करीब है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एक महिला घायल हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में बुधवार को देर रात लगी इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को लगभग 1:15 बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत ही हादसे की जगह की तरफ रवाना कर दी गईं। आग के लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है।
दिल्ली के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, बिल्डिंग से कूदने लगे लोग
होटल में आग की घटना के बाद रद्द हुआ दिल्ली सरकार का जश्न,PM मोदी ने जताया शोक
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कुछ छोटे गैस सिलिंडर भी मिले हैं जो आग की चपेट में आ गए थे। झुग्गियों के जलने की वजह से कई लोग बेघर हो चुके हैं। उन्हें कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चे, महिलाएं और पुरुष फिलहाल मदद का इंतजार कर रहे हैं।