सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से मांग रहे रंगदारी, न देने पर दबंगों ने पीटा

0 12

फतेहपुर–सोशल मीडिया के जरिए आए दिन तरह-तरह की खबरें सामने आती रही हैं। बहुत से लोग इसके जरिए आपराधिक गतिविधियां तक संचालित करने में लगे हैं। 

Related News
1 of 788

ऐसा ही एक ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आया है; जहां स्कूली छात्रों से सोशल मीडिया के जरिए रंगदारी (गुंडा टैक्स) मांगा जा रहा है। डर वस स्कूली छात्र देते भी हैं और जो छात्र देने से मना करते हैं। उनके साथ मारपीट करके उनके वीडियो को सोशल मीडिया में डाल दिया जाता है। ऐसे ही एक गैंग फतेहपुर सदर कोतवाली में भी संचालित है। जिसने रंगदारी ना देने वाले छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित छात्र पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचा। पीड़ित छात्र की माने तो शहर के सैयदवाड़ा और खलील नगर इलाके में कुछ दबंग लोग स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों को इसी तरह से प्रताड़ित करते हैं। 

पीड़ित ने ये भी बताया कि शहर के कई छात्र उनके चंगुल में फंसे भी हैं, जो लगातार उन्हें डारा-धमका कर उनसे रंगदारी मांगते हैं। वहीं पीड़ित छात्र की मानें तो इन दबंगों के पास चोरी के असलहे भी होते हैं। जिसके जरिए ये छात्रों को डराते-धमकाते भी हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज पर पड़ताल शुरु दी है।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...